नई दिल्ली : सीबीआई डायरेक्ट आलोक वर्मा के घर के बाहर से चार लोगों को उनके निजी सुरक्षा गार्ड ने हिरासत में लिया है। पकड़े गए सभी लोग वहां पर हंगामा कर रहे थे। इस बीच दिल्ली पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी गई है।सुरक्षा गार्ड और दिल्ली पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है।
पता चला कि हिरासत में लिए गए चारों आइबी के अधिकारी हैं। इस बीच सीबीआई मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को केंद्र सरकार ने बुधवार को ही फोर्स लीव पर भेज दिया था। इस फैसले के खिलाफ आलोक वर्मा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई को तैयार है। एम नागेश्वर राव को उनकी अनुपस्थिति में सीबीआई चीफ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दिल्ली पुलिस ने चारों संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। खबरों की मानें तो सभी के पास आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) के कार्ड बरामद हुए हैं। पुलिस ने इन लोगों के पास से कई फोन भी बरामद किए गए हैं। इनके पास से जो कार्ड मिले हैं, उनमें आईबी के कार्ड के पोस्ट की भी बात बताई जा रही है।
सीबीआई के चीफ आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना के बीच मचे घमासान के बीच ज्वाइंट डायरेक्टर एम नागेश्वर राव को सीबीआई का अंतरिम निदेशक बनाया गया है। अग्रिम आदेशों तक अब सीबीआई का कामकाज नागेश्वर राव ही देखेंगे। आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना को फोर्स लीव पर भेज दिया गया है। ऐसा लग रहा है कि दोनों अफसरों के बीच अभी खींचतान लंबी चलेगी।
गौरतलब है कि सीबीआई में उजागर हुए कथित घूसकांड के बाद सीवीसी की सिफारिश पर सरकार ने आलोक वर्मा और सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना को कुछ समय के लिए छुट्टी पर भेज दिया है। आलोक वर्मा ने सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की है। इस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी।